59+ MangalSutra Quotes in Hindi | Best मंगलसूत्र शायरी स्टेटस

 नमस्कार दोस्तों  | आज हमने यहाँ पर Mangalsutra Quotes in Hindi और Mangal Sutra Status in Hindi शेयर किए हैं | उम्मीद है की आपको ये मंगलसूत्र स्टेटस या Mangalsutra Shayari पसंद आएंगे | 

Mangal Sutra Quotes in Hindi

MangalSutra Quotes in Hindi
मंगलसूत्र में मंगल ना हुआ
जिसे सौंप दिया सम्पूर्ण जीवन
वो मेरा अपना जीवन ना हुआ
नारी हूँ मैं , द्वापर में अक्षय सूत ने बचाया
कलयुग में पर्दों से भी सतीत्व बच ना पाया


हमे क्या जरूरत साज और शृंगारकी
तेरे नाम का एक मंगलसूत्रही काफी है
हमे सवारने के लिए


तू ही है सुबह मेरी,
तू ही है शाम मेरी,
तू ही है रब मेरा,
तू ही है दुनिया मेरी।
लव यू बेबी!

एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम।
मुबारक हो शादी की सालगिरह।

तुम लगा के रखना मेहंदी अपने हाथ में ,
मैं आऊंगा तुझे लेने किसी खुबसूरत रात में ,
तुम सजी रहना दुल्हन के खुबसूरत जोड़े में ,
तुझे लेने मैं आऊंगा बैठ के प्यारे से घोड़े पे,
मांग को तेरी में सुहाग के सिंदूर से सजाऊंगा ,
गले में तेरे अपने नाम का मंगलसूत्र बांधने आऊंगा ,
मान के साक्षी इस पवित्र अग्नि को मैं ,
तुझ संग सात जन्मों के सात फेरे लगाऊंगा ,
किसी शुभ घडी के शुभ मूहर्त में
मैं तुझ से शादी रचाऊंगा,

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.


Surname Change करने के साथ ही सब कुछ बदल जाता है !
इसका अहसास केवल एक महिला को ही हो सकता है !!!

तुम्हारे होने से मेरी जिंदगी में बहार आई,
तुमसे थोड़ी सी भी दूरी मुझे रास नहीं आई,
हर जन्म में मिले बस तेरा ही साथ मुझे,
आज रब से यही अरदास मैं कर आई।

कुछ यूँ मुक्कमल किया है उन्होंनें हमारे
इश्क को , मेरी माँग और गले में उमर भर के लिये अपने नाम का सिंदूर और मंगलसूत्र साजाया है। 💕💞

Mangalsutra Status in Hindi

MangalSutra Quotes
मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे,
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यही अनमोल है सबसे।

आपकी खुशी मेरी पहचान है,
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है,
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में,
बस आप ही मेरी जान हो।

मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो. 

एक अल्हड़ लड़की से वो बन गई सयानी
कल तक थी जो घर की छोटी गुड़िया रानी
हंसकर हर दायित्व उठा लेती है अब तो
कल तक जो नौ बजे तक थी जागती

दिल का हाल रोज खुलकर तुम्हें बता नहीं पाते,
जिंदगी तुम्हारे बगैर हम गुजार नहीं पाते,
आज एनिवर्सरी पर खुलकर हैं कहते,
तुम्हारा रूठना हम बर्दाश्त नहीं कर पाते।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.

(मंगलसूत्र) Mangalsutra Shayari in Hindi

जितना मर्जी आए,
उतना लड़ लो, झगड़ लो,❤️
मंगलसूत्र तो मै ही पहनाऊंगा,❤️

फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घुमते हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।

बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.

जितना मर्जी आए,
उतना लड़ लो, झगड़ लो,❤️
मंगसूत्र तो मै ही पहनाऊंगा,❤️

हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!

दो औरतें आपस में बात कर रही थी
क्या करे समझ नहीं आ रहा...!
मंगलसूत्र पहने तो चोरो की नज़र
ना पहने तो छोरो की नजर !

जादू है उनकी हर एक बात मैं,
याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||


Final Words:-

 उम्मीद है की आपको हमारे MangalSutra Quotes in Hindi 2023 ( मंगलसूत्र स्टेटस )और Mangal Sutra Shayari पसंद आयी  होंगी | अगर आपको और भी मंगलसूत्र Quotes या मंगलसूत्र शायरी चाइये तो हमें कमेंट बॉक्स में बता देना | 

यदि आपके पास और भी MangalSutra Quotes और Mangal Sutra Status हो तो हमारे साथ शेयर जरूर करना और आपको और भी स्टेटस चाइये तो हमारी वेबसाइट पर सर्च कर सकते है 

Also Read:

1. पत्नी के लिए शायरी

2. GF Status in English

3. Jeevansathi Quotes

4. Desh Bhakti Shayari

Nitin
Nitin
Hi, I’m Nitin, a research junkie, and an SEO editor. I love creating and optimizing content that ranks well on Google and helps people find what they need. I have a knack for digging up reliable and relevant information on any topic in a snap. Marketing and promotion are my passions, as I enjoy seeing my work reach and impact a wide audience. If you have any feedback or queries, feel free to email me anytime. I’d love to hear from you!

Related Posts

Post a Comment