आज हम आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। जो शायद आप नहीं जानते होंगे। 2008 में शुरू हुए इस शो को अब 14 साल पूरे हो चुके हैं और यह 15वें साल से चल रहा है. इस शो की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह शो के स्पेशल कैरेक्टर हैं।
क्या आप जानते हैं कि शो की शूटिंग दो अलग-अलग जगहों पर होती है। दरअसल, गोकुलधाम सोसाइटी का सेट गोरेगांव में बनाया गया है लेकिन यहां सिर्फ आउटडोर सीन ही शूट किए जाते हैं। यानी यहां बालकनी और कंपाउंड के सीन शूट किए गए हैं।
लेकिन जब सोसायटी के किसी सदस्य का घर दिखाना हो या इंडोर शूटिंग करनी हो तो उसके लिए कांदिवली में अलग से सेट तैयार किया गया है. जिसमें हर कमरे में सबके घर का सेट तैयार किया गया है.
शो में एक जोड़ी जो सभी को बेहद पसंद आती है वह है दयाबेन और सुंदर वीरा। भले ही दोनों लंबे समय से शो में नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन जब तक वे वहां रहे दर्शकों के चेहरे पर खूब ठहाके लगाते रहे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रील लाइफ के ये भाई-बहन भी एक-दूसरे के सगे भाई-बहन हैं। दिशा वकानी और मयूर वकानी।
भले ही अमित भट्ट यानी चंपक चाचा शो में दिलीप जोशी यानी जेठालाल के पिता का रोल प्ले कर रहे हों. लेकिन असल जिंदगी में वह उनसे छोटी हैं। जी हां... बापूजी बनकर जेठालाल को फटकार लगाने वाले अमित भट्ट दिलीप जोशी से छोटे हैं, लेकिन फिर भी वह इस रोल में अच्छे से फिट बैठते हैं.
रीता रिपोर्टर को आपने शो में तो देखा ही होगा. और आप भी इस किरदार के दीवाने होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस किरदार को निभाने वाली प्रिया आहूजा ने शो के डायरेक्टर मालव राजदा से शादी की है। दोनों का एक बेटा भी है, आज भी प्रिया कभी-कभी इस रोल में नजर आती हैं.
Post a Comment