BB16: गर्लफ्रेंड को मारने से लेकर गंदी गालियां बोलने तक का लगा एमसी स्टैन पर आरोप, जानिए उनके गंदे राज

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में एमसी स्टैन (MC Stan) आए दिन लड़ते नजर आते हैं। और आज हम आपको उनसे जुड़ी खास बातों के बारे में बताते हैं।
rapper mc stan

Bigg Boss 16: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 16 में आए दिन ड्रामा देखने को मिलता है. ये एक ऐसा शो है जहां लड़ाई-झगड़े, प्यार, दोस्ती सब देखने को मिलते हैं. वहीं इस शो में रैपर MC Stan भी नजर आ रहे हैं. जो किसी न किसी वजह से चर्चाओं में बने रहते हैं। एमसी जहां घर के अंदर सुर्खियों में हैं वहीं दूसरी तरफ घर के बाहर भी उनकी काफी पॉपुलैरिटी है. वहीं आज हम आपको एमसी से जुड़े ऐसे राज के बारे में बताते हैं, जो आपको भी हैरान कर देंगे.

mc stan

MC Stan के गानों में गंदी गालियां हैं

सभी जानते हैं कि स्टेन एक बड़े रैपर हैं। लेकिन उनके गाने कोई साधारण गाने नहीं हैं। उनके गानों में गालियों का खूब इस्तेमाल होता है. उनके गानों में अश्लील गालियां सुनने को मिलती हैं. जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

प्रेमिका की पिटाई का मामला

MC Stan उस वक्त भी चर्चा में आए थे, जब उन पर गर्लफ्रेंड को पीटने का आरोप लगा था। बताया जाता है कि गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद उन्होंने ऐसी हरकत की, जिसके बाद उनकी इमेज पर असर पड़ा। दरअसल, ब्रेकअप के बाद एमसी ने अपनी गर्लफ्रेंड उज्मा के घर का पता अपने सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद स्टेन के फॉलोअर्स उज्मा के घर गए और यहां तक ​​कि उन्हें यौन शोषण की धमकी भी दी।

big boss 16 rapper mc stan

MC Stan ने की थी गुंडागर्दी

इतना ही नहीं बताया जाता है कि इसके बाद स्टेन ने अपनी गर्लफ्रेंड उज्मा को पीटने के लिए अपने मैनेजर को भेजा था। जिसके बाद उज्मा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

Post a Comment